दर्जनों डोलों के साथ निकाली गई महाकाली भव्य शोभायात्रा
दर्जनों डोलों के साथ निकाली गई महाकाली भव्य शोभायात्रा
दर्जनों डोलों के साथ निकाली गई महाकाली भव्य शोभायात्रा
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर जनपद में जगह-जगह महाकाली शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।
कस्बा बुगरासी में महाकाली की शोभायात्रा में दर्जनों से अधिक डोले सजा कर महाकाली की शोभा यात्रा निकाली गई मुख्य अतिथि ने फीता काटकर महाकाली शोभा यात्रा का शुभारंभ किया ।
महाकाली कमेटी अध्यक्ष ने बताया बुगरासी के अखाड़े में अबकी बार छः काली माताओं ने दिया लोगों को आशीर्वाद ।बुगरासी क्षेत्र के गांवों से हजारों की संख्या में भारी भीड़ महाकाली शोभायात्रा देखने को उमड़ी ।
वही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी संजेश कुमार बुगरासी चौकी प्रभारी अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ महाकाली शोभायात्रा में रहे थे तैनात । चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की नजर हजारों की भीड़ को काबू करने में पुलिस की रही है हम भूमिका ।
बताते चलें महाकाली शोभा यात्रा का दुर्गा मंदिर में पूजा उपरांत शुभारंभ किया गया महाकाली अखाड़ों के साथ डीजे बग्गी मंगल बाजार से होते हुए शनि बाजार सब्जी मंडी मोहल्ला तकिया वाला मोहल्ला मंदिर वाला माता चामुंडा रानी पर जाकर के महाकाली शोभा यात्रा का समापन किया गया शांतिपूर्ण तरीके से महाकाली शोभायात्रा निकाली गई।
सभी काली कमेटी और क्षेत्रवासियों ने महाकाली शोभायात्रा में भरपूर सहयोग दिया काली कमेटी के अध्यक्ष ने पुलिस और आसपास के क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद किया ।