मनोरंजन

माधुरी दीक्षित की माँ ने कहा 91 की उम्र में दुनिया को अलविदा

Madhuri Dixit's mother said goodbye to the world at the age of 91

हाल ही में बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि माधुरी दीक्षित और उनकी परिवार इन दिनों मुश्किल भरे समय का सामना करना पड़ रहा है. अभिनेत्री की मां का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 8:40 पर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस की मां ने आज सुबह आखिरी सांस ली और इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गईं, जिससे माधुरी और उनका परिवार गहरे सदमे में है.

यहाँ होगा अंतिम संस्कार

आपको बताते चले कि माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित की उम्र 91 साल के आस-पास बताई जा रही है. आज सुबह उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर वर्ली में होगा. अब तक उनके निधन की वजह का पता नहीं चल पाया है. अभिनेत्री अपनी मां के बेहद करीब थीं, ऐसे में उनका जाना अभिनेत्री के लिए बेहद दर्द भरा है.

90वां जन्मदिन विश किया था

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी मां के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं और उन्हें लेकर अपना प्यार जाहिर करती थीं. पिछले दिनों जून में ही उन्होंने अपनी मां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और उन्हें 90वां जन्मदिन विश किया था. सोशल मीडिया पर माधुरी अपनी मां की कई तस्वीरें शेयर करती दिखाई दी हैं.

माधुरी ने मां को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया

जी हाँ आपको बतादें कि तस्वीरों के साथ वह उनके लिए दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखना भी नहीं भूलतीं और हर खास मौके पर उन्हें विश करती थीं. मां-बेटी के बॉन्ड पर भी माधुरी अक्सर लिखती दिखाई दी हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी मां के लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी मां को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eighteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper