नरसैना में धूमधाम से निकाली गई माँ काली की शौभायात्रा।
नरसैना में धूमधाम से निकाली गई माँ काली की शौभायात्रा।
नरसैना में धूमधाम से निकाली गई माँ काली की शौभायात्रा।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव नरसैना में पांचवी नवरात्रि को ढोल नगाड़ों के साथ काली शौभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। राम नवमी का पर्व नजदीक होने के उपलक्ष्य में जगह जगह कस्बों में आज बड़े ही धूमधाम से काली शौभायात्रा पुलिस प्रशासन के बीच निकाली जा रही है। इस मौके पर थाना नरसैना पुलिस तैनात रही। मां काली की शौभायात्रा को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने मां काली के चरण स्पर्श कर आशीर्बाद लिया।
माँ काली से सुख शांति की मन्नत मांगी। गांव में मां काली की शोभायात्रा बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया माँ काली की शौभायात्रा चामुंडा चौक से शुरू होकर रामलीला मैदान तक निकाली गई। मां काली शोभा यात्रा के संयोजक मंगल सिंह विकास राणा महेंद्र महेंद्र राणा विनोद राणा गोरव राणा बृजमोहन कुलदीप आदि ने इस शोभायात्रा को पूरे गांव वालों के सहयोग के साथमाँ काली की शौभायात्रा निकाली गई।। पूरे देश मे हर साल की तरह रामनवमी का पर्व मनाया जाता है। जिसको विजय दशमी के नाम से जाना जाता है। माँ काली शौभायात्रा में महिला पुलिस कर्मी हीना परवीन, को कांस्टेबल संजय कुमार, शेखर सिंह, होमगार्ड राजवीर सिंह, के साथ अन्य साथी भी इस माँ काली की शौभायात्रा के दौरान मौके पर तैनात रहे।