ऊंचागांव में अष्ठमी नवरात्रि को धूमधाम से निकाली गई माँ काली शोभायात्रा ।
ऊंचागांव में अष्ठमी नवरात्रि को धूमधाम से निकाली गई माँ काली शोभायात्रा ।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।संवाददाता।ऊंचागांव।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । कस्बा ऊंचागांव में माँ काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बैंड बाजों व डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा गांव के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी और शोभायात्रा का जगह-जगह टीका लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया। सोमवार को अष्ठमी नवरात्रि के अवसर पर कस्बा ऊंचागांव में आयोजित काली कमेटी के तत्वावधान में शोभा यात्रा की शुरुआत कस्बा स्थित पथवारी के प्राचीन मंदिर से हुई। जिसके बाद शोभायात्रा गांव के विभिन्न धार्मिक स्थलों व अन्य स्थानों से होकर गुजरी।
श्रद्धालुओं ने माँ काली के चरणों को पछू कर आशीर्वाद लिया। कस्बे के कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। माँ काली के स्वरूप व लांगुरो ने तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह माँ काली की पूजा की तथा प्रसाद वितरण किया। मां काली की शोभायात्रा देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ लग गई काली शोभायात्रा में कलाकार दिनेश कुमार, हेम सिंह, रोबिन राघव, सौरभ लोधी, गौरव कुमार, मदन सिंह आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।