उत्तर प्रदेशअत्यंत दुखद

जिले मे तेजी से फैल रहा है गौवंश पशुओं मे लम्पी वायरस, जिम्मेदार मौंन

जिले मे तेजी से फैल रहा है गौवंश पशुओं मे लम्पी वायरस, जिम्मेदार मौंन

जयकिशन सैनी

बदायूं। जिले की आधा दर्जन तहसील क्षेत्रों सहित नगर के आवास विकास कॉलोनी मे कई गौवंश पशुओं लम्पी वायरस से ग्रसित घूम रहे है। जिनका किसी प्रकार का आयसोलेशन की व्यवस्था शहर मे अब तक नहीं हो सकी है। अगर पशु पालन विभाग समय रहते नही चेता तो गायों के साथ साथ इंसानो मे भी फैलने का डर है। केवल आवास विकास की फुटेज है पूरे शहर मे कितने गौ वंश होंगे जो लम्पी से ग्रसित है जिनके बारे में अभी कोई आंकड़ा नहीं पता। कई गौवंश के फफोले फूट भी चुके हैं। ये गौवंश मौत के मुंह में जा रहे हैं। इतने पर भी विभाग मौन है। शासन ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया है लंपी को रोकने का परंतु संबंधित विभाग लापरवाही पर लापरवाही किए जा रहे हैं।
पशु प्रेमी विकेंद्र ने बताया की संबंधित अधिकारियों से बात हुई लेकिन पशु पालन विभाग की कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही अगर समय रहते हम सब नही चेते तो अब ये बीमारी जल्द ही दूध के सेवन से इंसानो तक भी पहुंच सकती है जिसका परिणाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने अब मीडिया से अपील की है। कि अब यही एक सहारा है जो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहर व जिले मे इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने के साथ जन-मानस और गौवंश को बचा सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper