हादसे को न्योता देती एलटी लाइन ।
हादसे को न्योता देती एलटी लाइन । समर इंडिया।धर्मवीर निगम। ऊंचागांव।संवाददाता। बुलंदशहर। क्षेत्र के एक गांव गजरौला में मैन रोड़ के ऊपर से होकर जा रही एलटी लाइन पर लगभग दो माह पूर्व शीशम का पेड़ सूख कर जा गिरा। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत अनेकों बार विद्युत विभाग व वन विभाग से की लेकिन किसी ने भी वहां पहुंच कर लाइन पर टिके पेड़ को हटाने की जहमत नही उठाई है। किसी अनहोनी की आशंका लोगों को दिनों दिन सताए जा रही है। गांव गजरौला में लगभग दो माह पूर्व एक शीशम का पेड सूखकर एलटी लाइन के सहारे पर टिक गया था। जिसको हटवाने की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व वन विभाग को दी थी। लेकिन उसके बाद भी लाइन पर पड़े पेड़ को हटाया नहीं गया है। शायद विद्युत विभाग किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। वही जिसके चलते ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका दिनों दिन सताए जा रही है। क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं जहाँ विधुत विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हो सकता है।
हादसे को न्योता देती एलटी लाइन ।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
क्षेत्र के एक गांव गजरौला में मैन रोड़ के ऊपर से होकर जा रही एलटी लाइन पर लगभग दो माह पूर्व शीशम का पेड़ सूख कर जा गिरा। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत अनेकों बार विद्युत विभाग व वन विभाग से की लेकिन किसी ने भी वहां पहुंच कर लाइन पर टिके पेड़ को हटाने की जहमत नही उठाई है। किसी अनहोनी की आशंका लोगों को दिनों दिन सताए जा रही है।
गांव गजरौला में लगभग दो माह पूर्व एक शीशम का पेड सूखकर एलटी लाइन के सहारे पर टिक गया था। जिसको हटवाने की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व वन विभाग को दी थी। लेकिन उसके बाद भी लाइन पर पड़े पेड़ को हटाया नहीं गया है। शायद विद्युत विभाग किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। वही जिसके चलते ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका दिनों दिन सताए जा रही है। क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं जहाँ विधुत विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हो सकता है।