सहसवान में कैस्ट्रोल ऑयल के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बेच रहे तीन कारोबारियों के यहां लूसर नेटवर्क कंपनी ने पुलिस बल के साथ मारा छापा, रिपोर्ट दर्ज
लूसर नेटवर्क कंपनी ने पुलिस बल के साथ मारा छापा, रिपोर्ट दर्ज
सहसवान में कैस्ट्रोल ऑयल के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बेच रहे तीन कारोबारियों के यहां लूसर नेटवर्क कंपनी ने पुलिस बल के साथ मारा छापा, रिपोर्ट दर्ज
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर में एक लंबे समय से कैस्ट्रोल ऑयल के नाम पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा नकली मोबिल ऑयल की शिकायत पर कंपनी से पहुंचे ऑपरेशन मैनेजर ने टीम के साथ नगर में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया तत्पश्चात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 3 कारोबारियों को हिरासत में लेकर भारी मात्रा में नकली कैस्ट्रॉल ऑयल बरामद करते हुए तीनों कारोबारियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में कॉपीराइट अधिनियम संशोधित 1957 की धारा 63 के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय मे पेश किया जहां जमानत पर माननीय न्यायलय ने जमानत पर उन्हे रिहा कर दिया।
ज्ञात रहे नगर सहसवान एवं देहात क्षेत्रों में नकली कैस्ट्रोल ऑयल (नकली मोबिल ऑयल) की धड़ल्ले से बिक्री की जानकारी पत्रकारों ने समय-समय पर अपने-अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए नकली कॉस्टल ऑयल की बिक्री बंद कराए जाने की मांग की थी समाचार पत्रों के माध्यम से बताया गया नकली आयल के प्रयोग से नए वाहनों के कलपुर्जे जल्दी खराब हो रहे हैं जिससे वाहन स्वामियों को आर्थिक कष्ट उठाना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लूसर्च नेटवर्क लिमिटेड ऑपरेशन मैनेजर रवि सिंह पुत्र रामनरेश सिंह 630 द्वितीय तल साकेत महरौली दिल्ली ने अपनी टीम के साथ नगर में 2 दिन पहले से आकर डेरा डाल दिया था तथा जगह-जगह जाकर उसने दुकानों पर कास्टर आयल के बारे में जानकारी हासिल की यहां के दुकानदार कॉस्टल आयल के नाम पर नकली तेल की बिक्री कर रहे हैं जुटाने के उपरांत ऑपरेशन मैनेजर टीम के साथ थाना कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह से मिलकर मामले की जानकारी दी तथा पुलिस टीम साथ भेजने की गुहार लगाई जिस पर उपनिरीक्षक नरेंद्र पुलिस बल के साथ ऑपरेशन मैनेजर के साथ लिम्का ट्रैक्टर एंड इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की दुकान पर पहुंचे जहां उन्हें 10 लीटर नकली कैस्ट्रोल ऑयल (नकली मोबिल ऑयल) बेचते हुए शादाब पुत्र तौफीक को गिरफ्तार कर लिया तत्पश्चात इंसान ऑटो वर्कशॉप पर पहुंची जहां आजम उर्फ राजू के पास से भारी मात्रा में नकली कास्टर ऑयल बरामद किया तत्पश्चात नासिर ऑटो सर्विस सेंटर से नासिर पुत्र नबी अहमद को नकली कैस्ट्रोल ऑयल (नकली मोबिल ऑयल) बरामद करते हुए तीनों कारोबारियों को पुलिस हिरासत में ले लिया ओम साईं ट्रेडर्स आदि स्थानों पर भी छापा मारा परंतु उन्हें नकली कैस्ट्रोल ऑयल नहीं मिला ऑपरेशन मैनेजर ने कारोबारियों को चेतावनी दी कि वह कैस्ट्रॉल कंपनी का ही ऑयल बेचे अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऑपरेशन मैनेजर ने तीनों कारोबारियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में कॉपीराइट अधिनियम संशोधन 1957 की धारा 63 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय मे पेश किया जहां जमानत पर माननीय न्यायलय ने जमानत पर उन्हे रिहा कर दिया। टीम द्धारा छापेमारी के दौरान कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा है।