Lok Sabha चुनावों की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता : कपिलदेव
लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता : कपिलदेव
समर इडिया: मनोज कुमार गुप्ता
राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ता
आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जीजान से जुट जाए।उन्होंने भाजपा की फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा किया।
औरंगाबाद में रविवार को पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप के उदघाटन करने के बाद राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम सुना।भाजपा नेता सचिन चौहान ने राज्यमंत्री से अगौता क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कालेज खुलवाने की मांग की।
जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को परेशानियों का समाना न करना पड़े। जिसके बाद उन्होंने बहुत जल्द ही समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता तरसेम गुर्जर के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह,विधायक देवेन्द्र लोधी,अभीसार अग्रवाल, उज्जवल सिंघल, मोहित सोम, राजेंद्र अग्रवाल,नूर सैफी, शिवम् गर्ग, सन्ध्या ठाकुर, राजकुमार लोधी, राजेंद्र अग्रवाल,प्रशांत वाल्मिकी,हेमंत गुप्ता, नितिश सिंघल, मोहक बसंल, नरेश तायल, मनोज गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, दीनू अग्रवाल, जयप्रकाश मावई,त्रिलोक गुर्जर,डॉक्टर अशोक लोधी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।