जनपद मे लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सतर्क रहे स्थानीय व जिला स्तरीय अफसर।
जनपद मे लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सतर्क रहे स्थानीय व जिला स्तरीय अफसर।
पशुपालक शाम के समय पशुशालाओं के पास नीम की पत्ती, भूसा कंडे मिलाकर धुंआ करें। इससे कीट, पतंगे दूर रहेंगे।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जनपद मे लंपी वायरस की रोकथाम को दिशा निर्देश देने के लिये गुरुवार को शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ. तरुण कुमार तिवारी अपर निदेशक मुख्यालय लखनऊ जनपद भ्रमण को पहुंचे। बरेली से आते वक्त बृहद गौ संरक्षण केंद्र रफियाबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लंपी की रोकथाम के लिये अफसर सतर्क रहें।निरीक्षण के दौरान गोशाला में सभी 344 गोवंश स्वस्थ मिले। यहां लंपी का कोई केस नहीं मिला। नोडल अधिकारी ने पशु चिकित्सालय बिनावर का भी निरीक्षण किया। यहां पर लंपी वायरस से संबंधित जागरुक करने वाले पोस्टर, फ्लेक्सी लगे हुये मिले। इसके बाद विकास भवन सभागार में जिले के पशु चिकित्सा अधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। कहा कि लंपी के संबंध में पशुपालकों को कोटेदार, प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, सचिव के माध्यम से जागरुक कराया जाये। ग्रामीणों को यह भी बतायें क्या करें, क्या न करें। कहीं पर अगर लंपी का केस मिलता है तो तुरंक कार्रवाई करें। पशुपालक शाम के समय पशुशालाओं के पास नीम की पत्ती, भूसा कंडे मिलाकर धुंआ करें। इससे कीट, पतंगे दूर रहेंगे।