हाइवे पर हर दूसरे हादसे की बजह बनती जा रही है शराब,
इस वर्ष प्रशासन व पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग हादसों में कमी लाने के लिए वाहन चालको बड़े स्तर पर जागरूक करने को अभियान चलायेगा।

हाइवे पर हर दूसरे हादसे की बजह बनती जा रही है शराब,
इस वर्ष प्रशासन व पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग हादसों में कमी लाने के लिए वाहन चालको बड़े स्तर पर जागरूक करने को अभियान चलायेगा।
बदायूं। बीते साल में हुए हादसों की पड़ताल परिवहन विभाग द्धारा की गयी जिसमें 52 फीसदी लोग शराब के नशे में वाहन चलाने से जान गंवाना पाये गये। विभाग द्धारा 150 हादसों की पड़ताल की गयी थी जिसमें 79 हादसे शराब पीकर वाहन चलाने के कारण सामने आये। वर्ष 2022 में जिले में 580 हादसे सामने आये जसमें 389 लोगों की जान गयी थी। इस साल प्रशासन व पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग हादसों में कमी लाने के लिए वाहन चालको बड़े स्तर पर जागरूक करने को अभियान चलायेगा।
गत वर्ष जिले भर में हुए 580 हादसों में से 150 हादसों की पड़ताल परिवहन विभाग ने की थी। जिसमें पाया गया कि 79 हादसे ऐसे सामने आये जो शराब के नशे में वाहन चलाने की बजह से हुए। इन हादसों में 63 लोगों की जान गयी थी। अगर शराब पीकर वाहन चलाने पर पूरी तरह से रोक लग जाए तो हादसों में मरने वाले 52 फीसदी लोगों की जन बचायी जा सकती है। बीते साल में कुल 580 हादसो में 389 लोगों ने जान गवांयी थी।
सड़क हादसों में लोगों की जान न जाये। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार हादसों को रोकने के लिए दिशा-निर्देश विभाग को मिलते रहते हैं। वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर चालान भी करता है।