उत्तर प्रदेशआपराध

(लाइन हाजिर) थाना मूसाझाग क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद सेवादल के जिलाध्यक्ष की हत्या के मामले में प्रभारी निरीक्षक व दरोगा हुए लाईन हाजिर, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

(लाइन हाजिर) थाना मूसाझाग क्षेत्र मेविश्व हिंदू परिषद सेवादल के जिलाध्यक्ष की हत्या के मामले में प्रभारी निरीक्षक व दरोगा हुए लाईन हाजिर, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। थाना मूसाझाग क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद सेवादल के जिलाध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। विभागीय जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व दरोगा चंद्रपाल सिंह को लाईन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई गई है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गिधौल गांव निवासी विश्व हिंदू परिषद सेवादल के जिला अध्यक्ष प्रदीप कश्यप कि शुक्रवार रात हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोटे का विवाद सामने आया था। कोटेदार प्रदीप पक्ष का था जबकि दूसरे पक्ष के लोग उसकी शिकायत कर रहे थे। मध्यस्थता के दौरान यह विवाद प्रदीप की ओर मुड़ गया और उनकी हत्या कर दी गई।9999प्रभारी निरीक्षक ने खुद आगे न आकर प्रदीप को किया था सामने:- मामले की जांच कराई गई तो पता लगा कि पुलिस की भी प्रकरण में लापरवाही रही थी। क्योंकि दोनों पक्षों के बीच विवाद की सूचना बीट के सिपाहियों ने लिखित तौर पर थाने में दी थी लेकिन संबंधित इलाके के दरोगा चंद्रपाल सिंह ने इस मामले में अपनी तरफ से कोई कार्यवाही ऐसी नहीं कि ताकि मामला तूल न पकड़े। जबकि प्रभारी निरीक्षक ने भी दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलटाने की जिम्मेदारी प्रदीप को दे दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मूसाझाग और दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मूसाझाग थाने के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper