देश में मुक्ति अभियान चलेगा हम खिलाफत करेंगे मोदी सरकार को वोट ना दें-राकेश टिकैत

Photo of author

By Samar India

देश में मुक्ति अभियान चलेगा हम खिलाफत करेंगे मोदी सरकार को वोट ना दें-राकेश टिकैत

Samar India

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा पर है संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा जो भी कोई आंदोलन डेट में करता है तो यह कहते हैं यह जाटों का आंदोलन है एक दूसरे से तोड़ने का काम यह सरकार करती हैं उत्तर प्रदेश में दंगे कराए यह सरकारें तोड़फोड़ में में विश्वास कर सकती हैं यह बिहार गए इन्होंने लालू प्रसाद यादव का परिवार तोड़ा उत्तर प्रदेश में आए तो मुलायम सिंह के परिवार को तोड़ा गया

802c5b5e 7172 4447 b711 dd52aacff65a

यह हरियाणा में गए तो चौटाला के परिवार को थोड़ा टुकड़े-टुकड़े कर दिए यह आर एस एस के लोग जिस परिवार में गए भाइयों भाइयों को तोड़ देंगे इन से बच कर रहना इनसे खतरनाक आदमी कोई हो नहीं सकता तो वही किसानों को संबोधित करते कहा देश में बिना परीक्षा के आईएएस बन रहे हैं जिस ने भी आर एस एस की ट्रेनिंग कर रखी है वही नौकरी पर जाएगा इन मंत्रों की कोई हैसियत नहीं है जितने भी मंत्री हैं उनके घर में आर एस एस का आदमी रहता है किसी भी मंत्री की हैसियत नहीं है कि वह सिफारिश और फोन भी कर दे रोने अपनी ही पार्टी के लोगों को घरों में बंद कर दिया हो कहां है लालकृष्ण आडवाणी कहां है मुरली मनोहर जोशी इसने पूरी मीडिया कैमरे पर कब्जा कर लिया हो कलम पर बंदूक का पहरा हो जो सरकार के भक्त हैं वह अपना पुराना 10 साल का ट्रैक्टर खड़ा कर दो पंपिंग सेट बंद कर दो मैं जानता हूं कोई नहीं करेगा मोदी सरकार को बड़ी बड़ी कंपनी चलाती हैं अमेरिका के किसान की बात को राकेश टिकैत ने महापंचायत में मोबाइल द्वारा सुनाया गया
राकेश टिकैत सम्बोधन
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस ग्राउंड में मीटिंग की थी कोई घोषणा नहीं की किसानों का आंदोलन दिल्ली में जारी है भारत सरकार बात करने को राजी नहीं है 1 साल आंदोलन को हो गए ना वह एमएस पी पर कानून बनाने को तैयार हैं और ना ही कानून वापसी देने को तैयार हैं आगे भी आंदोलन जारी रहेगा विधानसभा चुनाव में उनको दवाई देंगे जैसी बंगाल में दी सरकार किसानों को काली दिवाली मना रही है ना गन्ने का रेट बड़े ना धान के रेट बड़े किसान बर्बाद है नौजवान बर्बाद है दाढ़ी कटिंग हटाने के सवाल पर बोले कहीं नहीं हट रही हवाई हट रही है मीडिया तो दिखाया गई कैमरा कलम पर बंदूक का पहरा है मीडिया भी देश के आजाद कर आएंगे देश में मुक्ति अभियान चलेगा हम खिलाफत करेंगे मोदी सरकार को वोट ना दें यह पार्टी बहुत खतरनाक है हम इनका विरोध करेंगे अगर हमारी बात नहीं मानेंगे अगर चुनाव से पहले बात बन गई पूछे गए सवाल पर कहा जब की जब देखी जाएगी.