उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा पर है संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा जो भी कोई आंदोलन डेट में करता है तो यह कहते हैं यह जाटों का आंदोलन है एक दूसरे से तोड़ने का काम यह सरकार करती हैं उत्तर प्रदेश में दंगे कराए यह सरकारें तोड़फोड़ में में विश्वास कर सकती हैं यह बिहार गए इन्होंने लालू प्रसाद यादव का परिवार तोड़ा उत्तर प्रदेश में आए तो मुलायम सिंह के परिवार को तोड़ा गया

यह हरियाणा में गए तो चौटाला के परिवार को थोड़ा टुकड़े-टुकड़े कर दिए यह आर एस एस के लोग जिस परिवार में गए भाइयों भाइयों को तोड़ देंगे इन से बच कर रहना इनसे खतरनाक आदमी कोई हो नहीं सकता तो वही किसानों को संबोधित करते कहा देश में बिना परीक्षा के आईएएस बन रहे हैं जिस ने भी आर एस एस की ट्रेनिंग कर रखी है वही नौकरी पर जाएगा इन मंत्रों की कोई हैसियत नहीं है जितने भी मंत्री हैं उनके घर में आर एस एस का आदमी रहता है किसी भी मंत्री की हैसियत नहीं है कि वह सिफारिश और फोन भी कर दे रोने अपनी ही पार्टी के लोगों को घरों में बंद कर दिया हो कहां है लालकृष्ण आडवाणी कहां है मुरली मनोहर जोशी इसने पूरी मीडिया कैमरे पर कब्जा कर लिया हो कलम पर बंदूक का पहरा हो जो सरकार के भक्त हैं वह अपना पुराना 10 साल का ट्रैक्टर खड़ा कर दो पंपिंग सेट बंद कर दो मैं जानता हूं कोई नहीं करेगा मोदी सरकार को बड़ी बड़ी कंपनी चलाती हैं अमेरिका के किसान की बात को राकेश टिकैत ने महापंचायत में मोबाइल द्वारा सुनाया गया
राकेश टिकैत सम्बोधन
मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस ग्राउंड में मीटिंग की थी कोई घोषणा नहीं की किसानों का आंदोलन दिल्ली में जारी है भारत सरकार बात करने को राजी नहीं है 1 साल आंदोलन को हो गए ना वह एमएस पी पर कानून बनाने को तैयार हैं और ना ही कानून वापसी देने को तैयार हैं आगे भी आंदोलन जारी रहेगा विधानसभा चुनाव में उनको दवाई देंगे जैसी बंगाल में दी सरकार किसानों को काली दिवाली मना रही है ना गन्ने का रेट बड़े ना धान के रेट बड़े किसान बर्बाद है नौजवान बर्बाद है दाढ़ी कटिंग हटाने के सवाल पर बोले कहीं नहीं हट रही हवाई हट रही है मीडिया तो दिखाया गई कैमरा कलम पर बंदूक का पहरा है मीडिया भी देश के आजाद कर आएंगे देश में मुक्ति अभियान चलेगा हम खिलाफत करेंगे मोदी सरकार को वोट ना दें यह पार्टी बहुत खतरनाक है हम इनका विरोध करेंगे अगर हमारी बात नहीं मानेंगे अगर चुनाव से पहले बात बन गई पूछे गए सवाल पर कहा जब की जब देखी जाएगी.