गजरौला के जंगलों में देखा गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण।
गांव गजरौला के जंगलों में देखा गया तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र के गांव थाना गजरौला के जंगल में रविवार की शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों ने तेंदुआ को देखा। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना ग्राम वासियों को व थाना पुलिस को दी। गांव थाना गजरौला के किसान रविवार की शाम अपने खेतों से पशुओं को चारा लेने के लिए गए थे। उसी दौरान किसानों ने जंगल में तेंदुआ को घूमता हुआ देखा। किसानों ने जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को दी। तेंदुए की देखने की सूचना से ग्राम वासियों में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीण तेंदुए की सूचना पाकर हाथों में लाठी-डंडे लेकर जंगल की तरफ दौड़ लगा दी। वहां पहुंचकर फसलों में तेंदुए की तलाश की। उसी दौरान ग्रामीणों को तेंदुआ के पैरों के निशान देखने को मिले हैं। उसके बाद ग्रामीणों ने थाना नर्सेना पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ तेंदुए को सतर्क और दोबारा देखने पर तुरंत सूचना देने की बात कही है पुलिस ने वन विभाग के आला अधिकारीयों को जंगल में तेंदुआ घूमने की सूचना दी।
थाना गजरौला के जंगल में रविवार की शाम गजरौला निवासी कुंवर ने तेंदुए को देखा था। तेंदुआ देखने से डर से सहमा हुआ है किसी को कुछ बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी तेंदुआ को देखा गया था।और मांडव आश्रम पर रह रहे कुछ पिल्लों को भी तेंदुए ने मार दिया है।थाना गजरौला तथा मवई के जंगलों में तेंदुए को लगातार देखा जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम सूचना के लगभग एक घण्टे बाद पहुंची और वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को तेंदुए से सतर्क रहने को कहा है और अपने खेतों पर रात्रि में नहीं जाने की अपील की है।