लक्ष्मीराज विधायक जी ने किया आदर्श रामलीला मंचन का भव्य उदघाटन
Laxmiraj MLA did the grand inauguration of Adarsh Ramlila staging
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
ककोड थाना क्षेत्र झाझर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज व विशिष्ट अतिथि थाना इन्स्पेटर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से रामलीला मंचन का फीता काट कर भव्य उदघाटन किया
मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज व विशिष्ट अतिथि थाना इन्स्पेटर प्रताप सिंह का आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने कमेटी सदस्यों और कस्बे वासियों सहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा भगवान राम चरित मानस के हर अध्याय को ध्यान में रखते हुए जीवन यापन उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना इन्स्पेटर प्रताप सिंह ने शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा एन्टी रोमियो सरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे ।
व्यापारी ,समाजसेवी आदि सैकड़ों लोगों ने समय पर पहुंचकर रामलीला मंचन का भव्य उद्घाटन कराया ।