महागठबंधन रैली में लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
Lalu Yadav targeted the BJP in the grand alliance rally

हाल ही में राजनीति से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली हुई. हाल ही में किडनी का इलाज कराकर सिंगापुर से लौटे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें देश और संविधान को बचाना है.
आगे क्या बोले लालू यादव
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी का 2024 में देश से सफाया करना है. आज देश टुकड़े टुकड़े होने की कगार पर है. साथ ही कहा कि बीजेपी RSS का मुखौटा है. रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश को और मजबूत करना है. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी वही करते हैं, जो RSS चाहता है. हम एकजुट रहेंगे तो देश बचेगा. बिहार के संदेश का देश में असर होता है. 2015 का इतिहास दोहराना है.
बीजेपी राशन बांटकर क्रेडिट ले रही है : लालू
इतना ही नहीं लालू ने आज खुले मंच से बेटी रोहिणी को याद किया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मिसाल पेश की. अल्पसंख्यकों का वोट बिखरने का प्रयास हो रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. राशन देकर वोट लेने का प्रयास हो रहा है. बीजेपी राशन बांटकर क्रेडिट ले रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि एकता ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि लालूजी ने आज तक सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेके. हमेशा उनके खिलाफ लड़े. चाहे जितना भी तंग किया गया हो, लालूजी डरे नहीं. निडर होकर लड़ाई लड़ी.
भाजपा में लीडर नहीं सब डीलर हैं
वहीँ दूसरी ओर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी लीडर नहीं है, वहां सब डीलर हैं. ये देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. ये नफरत की राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 2024 में ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटना नहीं टेका. उनका बेटा भी कभी नहीं झुकेगा.नीतीश कुमार ने लोकतंत्र बचाने के लिए सही फैसला लिया था. विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास है. सभी एकजुट हुए तो 2024 में बदलाव होगा. जब-जब बिहार लड़ता है तो दिल्ली हारती है.