साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने 40 व्यापारियों को किया चिन्हित,
बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते पहली बार पकड़े गए 40 व्यापारी जो नगर में चर्चा का विषय बने

साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने 40 व्यापारियों को किया चिन्हित,
बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते पहली बार पकड़े गए 40 व्यापारी जो नगर में चर्चा का विषय बने
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। साप्ताहिक बंदी दिवस का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने टीम के साथ नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक रूप से प्रतिष्ठान खोलने वाले 40 व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की जा रहे हैं| जिससे साप्ताहिक बंदी दिवस को प्रतिष्ठान खुलने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ हैIगौरतलब है।जिलाधिकारी द्धारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान के श्रमिकों को साप्ताहिक बंदी दिवस शुक्रवार को घोषित किया गया है तथा अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं कि वह श्रमिकों के शोषण रोकने के उद्देश्य साप्ताहिक बंदी दिवस का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें बुधवार को अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने व्यापारियों की पालिका सभागार में बैठक बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए की व्यापारी साप्ताहिक बंदी दिवस को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं अधिष्ठान शत प्रतिशत बंद रखें अन्यथा की स्थिति में ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगीI
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने टीम के साथ नगर सहसवान में साप्ताहिक बंदी दिवस शुक्रवार का उल्लंघन करने की जानकारी प्राप्त होते हैं। नगर में भ्रमण करते हुए 40 दुकानदारों को व्यापारिक प्रतिष्ठान अधिष्ठान खोले जाने पर उनकी वीडियो बनाई तथा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते हुए एक साथ 40 व्यापारियों को चिन्हित करते हुए पहली बार बड़ी कार्रवाई की गई है जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर सहसवान में जिलाधिकारी द्धारा साप्ताहिक बंदी दिवस घोषित किया गया है साप्ताहिक बंदी दिवस का जिला अधिकारी द्धारा कड़ाई से पालन कराया जाना भी सुनिश्चित किया गया है।
श्री मिश्र ने नगर सहसवान की व्यापारियों से बाणिज्य अधिष्ठान स्वामियों से अनुरोध किया है कि वह साप्ताहिक बंदी दिवस शुक्रवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं अधिष्ठान बंद रखें अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी टीम में वरिष्ठ लिपिक विचित्र कुमार सक्सेना रुपेश यादव सहित कई लोग शामिल थेI