उत्तर प्रदेश

सहसवान नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते 24 व्यापारियों को श्रम विभाग अधिकारी ने थमाया कारण बताओं नोटिस- व्यापारियों में मचा हड़कंप

सहसवान नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाते 24 व्यापारियों को श्रम विभाग अधिकारी ने थमाया कारण बताओं नोटिस- व्यापारियों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस की व्यापारियों द्धारा उड़ाई जा रही धज्जियां तथा नौनिहालों के हो रहे शोषण के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने नगर में छापा मारकर दो दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के प्रतिष्ठान खुले पाए जाने पर वीडियोग्राफी करते हुए चिन्हित किए गए व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। वही वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर सेवायोजको द्वारा आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर सेवायोजकों को भी नोटिस जारी किए है श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्धारा नगर में साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ा रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वाणिज्य अधिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।lllllगौरतलब है नगर सहसवान में जिलाधिकारी द्धारा उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान वर्ष 1962 के अंतर्गत शुक्रवार को व्यापारिक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं परंतु अधिकांश व्यापारियों द्वारा अपनी दुकाने साप्ताहिक बंदी दिवस को खोलकर श्रमिकों का शोषण किया जाता है श्रमिकों ने अनेक बार जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पत्र तथा व्यक्तिगत संपर्क करते हुए अनुरोध किया इस साप्ताहिक बंदी दिवस पर भी नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा उनका शोषण किया जाता है तथा उन से काम लिया जाता है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है छुट्टी न मिलने से श्रमिक अपने निजी कार्यों को भी नहीं कर पा रहे हैं।11111 1श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने नगर सहसवान में साप्ताहिक बंदी दिवस की धज्जियां उड़ाने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर टीम के साथ अपराहन में छापा मारा टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल कर बैठे व्यापारियों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने वाले 24 व्यापारियों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किए हैं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाल श्रम के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया तथा आधा दर्जन सेवायोजक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।7cef35c5 6353 449a 8658 662eb4de3e9aबाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामीयो से अनुरोध किया है की वह बाल श्रमिकों किशोरों से काम ना ले ऐसे बाल श्रमिकों किशोरों को विद्यालय भेजने में सहयोग करें उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वामियों को चेतावनी दी है कि वह बाल श्रमिकों से कार्य ना लें अन्यथा की स्थिति में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी टीम के साथ विचित्र कुमार सक्सेना वरिष्ठ सहायक रुपेश यादव गोपी सहित टीम में अनेक कर्मचारी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 2 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper