कृष्णा खाद बीज़ भंडार का मुख्य अतिथि ने किया उदघाटन
केपी सिंह ककोड संवाददाता
ककोड़ थाने के गांव खाजपूर कृष्णा खाद बीज़ एवं कीटनाशक भंडार का भव्य उदघाटन मुख्य अतिथि ककोड थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने किया
खाजपुर में ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमित कुमार,अंकित ने खाद बीज और कीटनाशक दवाइयों की कृष्णा खाद बीज बीज भंडार की दुकान का उद्घाटन किया ।
लोगों को विशवास के साथ उच्च क्वालिटी व उचित रेट पर खाद बीज और दवाइयां मिलती हैं । भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी में उदघाटन किया गया जिसमें डॉक्टर गोपाल, ऋषि पाल, अरुण कुमार ,देशमुख, प्रदीप, लव कुमार, छोटे भूपेंद्र आदि मौजूद रहे ।