Trending News

जानिए क्यों मारा लालू की बेटियों के घर ED ने छापा

Know why ED raided the houses of Lalu's daughters

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में ईडी ने लालू यादव के परिवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने लालू यादव की बेटियों हेमा यादव, रागिनी यादव और चंदा यादव के घर समेत देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इतना ही नहीं इसके अलावा ईडी की टीम ने लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता और RJD के पूर्व विधायक अबु दोजाना के ठिकाने पर भी तलाशी ले रही है। हालांकि छापेमारी को लेकर ईडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।

लालू की तीन बेटियों के खिलाफ कार्रवाई

आपको बतादें कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से कुछ दिन पहले CBI ने पूछताछ की थी। आरोप है कि लालू यादव ने अपने रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान जमीन के बदले लोगों को नौकरी दी थी। इसी मामले में ईडी ने आज लालू की तीन बेटियों के खिलाफ छापेमारी की है।

ED ने कसा लालू के करीबी नेता पर शिकंजा

आपको बताते चले कि सियासी हलकों में चर्चा का एक बाजार काफी समय से गरम है। चर्चा ये कि पटना के सगुना मोड़ में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम अबु दोजाना ही देख रहे थे। कहा जाता है कि यह मॉल लालू परिवार का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है। वहीं फिलहाल मॉल के कंस्ट्रक्शन पर भी रोक लगी है। इस छापे के बारे में बताया जा रहा है कि मामला आय से अधिक संपत्ति का है।

अबु दोजाना के घर IT की भी हो चुकी छापेमारी

वहीँ दूसरी ओर अबु दोजाना के ठिकानों पर ये कोई पहली छापेमारी नहीं है। इससे पहले 2018 में भी पूर्व विधायक अबु दोजाना पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था। तब अबू दोजाना की कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया PVT. LTD. ही लालू प्रसाद यादव के कथित मालिकाना हक वाले मॉल को बनवा रही थी। लेकिन इसकी शिकायत मिलने के बाद ईडी ने मॉल का काम रुकवा दिया था। तब से मॉल का काम बंद पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + twenty =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper