जानिए कब से शुरू होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज, कहा होगा पहला मुकाबला
Know when the ODI series between India and Australia will start, where will be the first match
हाल ही में हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज में आमने सामने आने को तैयार हैं. 17 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहले मुकाबले में दोनों टीमों में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानों को लेकर हुआ है. रोहित शर्मा पहले मुकाबले में गैर मौजूद रहेंगे, ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे.
कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस पूरी सरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के हाथों में होगी. यह पहली बार होगा जब हार्दिक पांड्या भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. अब तक उन्होंने भारत के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है. उधर, स्टीव स्मिथ 5 साल बाद वनडे मुकाबलों में कप्तानी करते दिखाई देंगे. वह 2014 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान रह चुके हैं.
कहा ओर कब खेला जाएगा पहला मुकाबला
अगर हम पहले मुकाबले की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
कौन कौन होगा टीम में शामिल
भारतीय टीम: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी.