SPORTSTrending News

जानिए कप्तान रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले बैटिंग कोच

Know what the batting coach said about captain Rohit Sharma

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने शुक्रवार को मजबूत ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ टर्निंग पिच पर शानदार शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रोहित ने नैथन ल्योन और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के शानदार आक्रमण के खिलाफ धीमी और टर्निंग पिच पर 345 मिनट तक बल्लेबाजी की और शानदार 120 रन बनाए.

रोहित के शतक भारत को बढ़त

आपको बतादें कि रोहित के शतक और रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल के बीच आठवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी ने भारत को बढ़त लेने में मदद की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 321/7 रन बना लिए हैं. शुक्रवार को रोहित का शतक उनके पहले के कुछ प्रयासों से काफी अलग था. जब उन्होंने पारी की शुरूआत की थी – जैसे कि चेपॉक में पिच पर 161 या सितंबर 2021 में द ओवल में सीमिंग विकेट पर उनका शतक आया था.

हिटमैन ने 66 गेंदों पर बनाया अर्धशतक

वहीँ दूसरी ओर बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा कि यह रोहित का स्तर और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने और अपनी बल्लेबाजी शैली को बदलने की क्षमता थी, जिसने उन्हें नागपुर में सफल होने में मदद की. बता दें कि स्टार ओपनर ने गुरुवार को काफी आक्रामक शुरुआत की थी. हिटमैन ने 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

विक्रम राठौर ने कहा मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में उसके पास यही गुण है. वह वास्तव में अच्छी तरह से चीजों को बेहतर करते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपना खेल बदल सकते हैं. आप जानते हैं कि वह भारत में कैसा प्रदर्शन करते हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपने रन कैसे बनाए.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस क्या बोले कोच

इतना ही नहीं राठौर ने शुक्रवार को पोस्ट-प्ले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिर हमने इंग्लैंड की यात्रा की. वह पूरी तरह से अलग पिच थी, जिस पर आपको खेलना पड़ा और आज, यह आसान विकेट नहीं था. उन्हें रन बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आम तौर पर वह शुरुआती रन बनाने के बाद चार्ज करते हैं. वह वास्तव में आगे बढ़ना पसंद करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + four =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper