जानिए मन की बात कार्यक्रम में क्या बोले पीएम Modi
Know what PM said in Mann Ki Baat program
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. साल 2023 में मन की बात कार्यक्रम का ये पहला एपिसोड है. इस दौरान पीएम मोदी देशवासियों को ‘न्यू इंडिया’ के बारे में बता रहे हैं. इसी के साथ वह देश के विकास के लिए अपने विचारों को भी साझा कर रहे हैं.
वहीँ दूसरी ओर पीएम मोदी ने बताया कि देश भर के लोगों ने उनके साथ अपने विचार साझा किए हैं. कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के बारे में उन्होंने बताया. गणतंत्र दिवस समारोह के अनेक पहलुओं की तारीफ हो रही है. जैसलमेर से पुल्कित ने उन्हें लिखा कि परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले श्रमिकों को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है. आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं. इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा आतुर रहता है.
आगे उन्होंने बोलते हुए कहा कि टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं. यह हम सबके लिए गर्व की बात है. सिद्दी, जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को इस बार भी पुरस्कृत किया गया है.
भारत को लेकर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है. लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है. सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है. स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं.