जानिए क्या बोले राहुल गाँधी के भाषण पर पीएम मोदी
Know what PM Modi said on Rahul Gandhi's speech
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्ष के अडानी ग्रुप के मामले को लेकर लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया.
आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भाषण की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”कुछ समर्थक उछल रहे हैं. कह रहे हैं कि उनके भाषण से पूरा इको सिस्टम हिल रहा है. कुछ लोग खुश होकर कह रहे थे कि यह हुई नहीं बात. इनको नींद भी अच्छी आई होगी. शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे.
आगे उन्होंने कहा कि ऐसे करके सत्ता में वापसी की बात खुद को बहलाने जैसी है.” पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोला. पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कहा, ”ऐसे लोगों के लिए कहा गया कि ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बड़े घोटाले से जो देश मुक्ति चाहता था वो देश को मिल रही है. प्रेसिडेंट मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए गांधी ने मंगलवार (7 फरवरी) को बिजनेसमैन गौतम अडानी की संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा था.
पीएम मोदी ने कहा कि जब प्रेसिडेंट मुर्मू का अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी काट गए. कुछ लोग उनका अपमान भी कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी पहले दिखा चुके हैं. जब इस तरह की बाते टीवी के सामने बोली गई तो बाद में चिट्ठी लिखकर बचने की कोशिश तो की गई है.
उन्होंने आगे कहा कि चर्चा में हर किसी ने अपने अपने आकड़ें और तर्क दिए. अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है.
साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए. लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई?और इनका भारत के पीएम मोदी के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे.
Source Abp News