जानिए उत्तराखंड में कब से होगी कैंट बोर्डों में चुनाव की वोटिंग
Know from when the voting will be held in the cantt boards in Uttarakhand
हाल ही में सोशल मीडिया पर चुनाव से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादे कि उत्तराखंड के नौ कैंट बोर्डों समेत देश में सभी 57 छावनी परिषदों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को कर दी गई। 30 अप्रैल को मतदान होगा।
इस तारीख हो होगी प्रकिर्या शुरू
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि एक मई को मतगणना के साथ ही देर रात तक सभी परिणाम भी आ जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार ने राजाज्ञा (गजट) जारी कर दी है। गजट के अनुसार, चार मार्च को छावनी परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पिछले चुनाव कब हुए
आपको बतादें कि नामांकन से लेकर नाम वापसी तक का ब्योरा हर बोर्ड अपने-अपने हिसाब से बनाकर अगले सप्ताह कमान को भेजेंगे। इस पर मुहर लगने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले छावनी परिषद के चुनाव 11 जनवरी 2015 को हुए थे। इसके बाद बोर्डों का कार्यकाल पूरा होने के बाद से छह-छह माह के लिए चार बार बढ़ाया जा चुका है।