SPORTSTrending News

KKR vs SRH : हैरी ब्रूक ने लगाया शतक, गेंदबाजों ने दिखाया दम, हैदराबाद ने KKR को दी 23 रनों से मात

KKR vs SRH: Harry Brook scored a century, bowlers showed their strength, Hyderabad beat KKR by 23 runs

KKR vs SRH : IPL 2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मैच को 20 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में KKR की टीम को 229 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 205 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके.

कोलकाता की शुरुआत रही ख़राब

आपको बताते चले कि इस मैच में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स KKR टीम की शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली. टीम को शून्य के स्कोर पर पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा. इसके बाद 20 के स्कोर पर टीम को वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण के रूप में 2 बड़े झटके लगे.

KKR कप्तान नितीश राणा ने संभाली पारी

वहीँ दूसरी ओर इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता KKR टीम के कप्तान नितीश राणा ने नारायण जगादीशन के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवरों में स्कोर को 62 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. नितीश और जगादीशन के बीच में चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली. जगादीशन इस मैच में 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, जिसमें केकेआर की टीम को 82 के स्कोर पर चौथा झटका लगा.

नितीश राणा को मिला रिंकू सिंह का पूरा सहयोग

वहीँ दूसरी ओर कोलकाता की टीम को 96 के स्कोर पर 5वां झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा जो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नितीश राणा को रिंकू सिंह का साथ मिला जिसके बाद दोनों ने मिलकर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में 6वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली. कोलकाता की टीम को 165 के स्कोर पर 6वां झटका कप्तान नितीश राणा के रूप में लगा जो 41 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें… सचिवालय

KKR की टीम ने 18 ओवरों तक बनाये इतने रन

आपको बताते चले कि KKRनितीश राणा के पवेलियन लौटने के साथ कोलकाता टीम की उम्मीदें पूरी तरह से एक बार फिर से रिंकू सिंह पर आकर टिक गईं. केकेआर की टीम ने 18 ओवरों तक इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे. इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने 16 रन बनाने के साथ आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रनों की दरकार तक इस मैच को लेकर आ गए थे, लेकिन कोलकाता की टीम इस बार आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.

रिंकू सिंह के बल्ले से इस मैच में 31 गेंदों में 58 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे और मार्को यान्सिन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किया.

हैरी ब्रूक के शतक की वजह से हैदराबाद ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से हैरी ब्रूक के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा हैदराबाद की तरफ से कप्तान एडेन मारक्रम ने 50 और अभिषेक शर्मा ने 32 रनों की अहम पारी खेली, जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-video-the-dancer-mesmerized-the-audience-with-her/cid10262102.htm

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button