जिले में होली के रंग में रगी खाकी, थाना कोतवाली व चौकी परिसर में जमकर बरसा रंग डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी, तथा गले मिलकर दी एक दूसरे को होली की बधाई
जिले में होली के रंग में रगी खाकी, थाना कोतवाली व चौकी परिसर में जमकर बरसा रंग डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी, तथा गले मिलकर दी एक दूसरे को होली की बधाई
बदायूँ। जिले में होली के दूसरे दिन (गुरुवार) को खाकी भी इसी रंग में रंगी दिखी। पुलिस लाइन से लेकर थानों में डीजे लगाकर पुलिसकर्मी थिरकते हुए दिखे। वहीं जमकर रंग-गुलाल भी बरसा। दोपहर तक थानों में पुलिसकर्मियों ने अनुशासित तरीके से होली खेली। होली के दौरान भी कानून व्यवस्था से जुड़े रुटीन वर्क भी निपटाए जाते रहे।बुधवार को होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कई दिन पहले से ही प्लान बना रखा था। छिटपुट घटनाओं के बीच त्योहार संपन्न भी हुआ और गनीमत की बात यह रही कि कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इधर, दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने भी परंपरागत तरीके से त्योहार मनाया। पुलिस लाइन से लेकर जिले के थाना कोतवाली सहसवान व शहबाजपुर पुलिस चौकी सहित सभी कोतवाली थानों में डीजे लगाए गए। तथा होली के गीतों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया। सदर कोतवाली समेत शहर के सिविल लाइंस व महिला थाने में जमकर होली खेली गई। नगर एंव देहात इलाकों के थानों में भी पुलिसकर्मियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया तथा एक-दूसरे को होली की बधाईयां भी दी। तथा थानों में फरियादियों समेत होली की बधाई देने आने वाले लोगों के लिए चाय-नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था। फरियादियों की समस्या सुनने के साथ ही उनके निस्तारण को विधिक प्रक्रिया अपनाई गई। जबकि बधाई देने जो लोग कोतवाली व चौकी परिसर पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया तथा साथ में होली भी खेली।