KGF 3 VS Jawan : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि शाह रुख खान साउथ की सबसे बोल्ड सुपरस्टार नयनतारा के साथ अपनी अपकमिंग धमाकेदार रिलीज जवान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दूसरी तरफ यश स्टारर KGF 3 की भी रिलीज होने की चर्चा चल रही है।
क्या KGF 3 और जवान की होगी टक्कर
वहीँ दूसरी ओर खबर ये भी है कि बॉक्स ऑफिस पर जवान और KGF 3 की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। फैंस ने तो पहले ही कह दिया है कि अगर ये टक्कर हुई तो यश के सामने कोई टिक नहीं पाएगा। आपको याद दिला दें कि केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पिछले साल के सबसे बड़े स्टार यश ही थे।
ये भी पढ़े –Bollywood

पठान ने कमाए थे 1000 करोड़ से ज्यादा
आपको बताते चले कि यहां तक की करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ 7 में गेस्ट बनकर आए शाहिद कपूर ने भी माना था कि बॉक्स ऑफिस के असली किंग जश ही हैं। ‘रॉकी भाई’ से जो भी टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा। वहीं शाह रुख खान के बारे में बात करें तो वो, पठान की रिलीज के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस के किंग साबित हुए। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की.
Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-the-girl-danced-in-lehenga-choli-people-went-crazy/cid10273416.htm
शाहरुख खान या यश?
लेकिन जब जवान की बात आती है, तो फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। पठान जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर के बाद आप डबल एक्शन की उम्मीद कर सकते हैं। हाल ही में जवान की शूटिंग से कुछ सीन लीक भी हुए थे जिसमें लोगों देखा कि कैसे किंग खान किला फतह करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यश ने भी माना कि वो शाहरुख खान के बड़े फैन हैं। खैर क्लैश तो शायद ना हो, लेकिन फैंस इनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।