शिक्षक गुरु पूरन चन्द शास्त्री के आवास पर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
शिक्षक गुरु पूरन चन्द शास्त्री के आवास पर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
शिक्षक गुरु पूरन चन्द शास्त्री के आवास पर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । बुलंदशहर जनपद के गांव बरवाला में जन्मे और वर्तमान में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने शिक्षक गुरू के आवास पर जाकर मुलाकात की और गुरू, गुरूमां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। वही अपने एक स्कूली दिनों के सहपाठी के पुत्र का देहांत होने के बाद उनके परिजनो से मुलाकत कर दुःख व्यकत किया।
मंगलवार की देर सायं को केरल के राज्यपाल अमरगढ़ निवासी शिक्षक गुरु पूरन चंद्र शास्त्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनसे हालचाल जाना। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने स्कूली दिनों के गुरू रहे पूरन चंद्र शास्त्री और गुरूमां शारदा देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पूरन चंद शास्त्री ने बताया कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उनके शिष्य रहे हैं। स्कूल समय में उन्होंने उन्हें शिक्षा दी थी और गुरु और शिष्य का संबंध वह आज भी मानते हैं। गुरू ने शिष्य को ज्ञान पुस्तक भेंट करने के उपरान्त बैंच लगाया। राज्यपाल बनने के बाद तीसरी वार अपने गुरू से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच कर आर्शिवाद लिया। महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने क्षेत्र के गांव बरवाला के मूल निवासी हैं। एवं क्षेत्रीय जनता की बहुत चाहत चहेते व्यक्ति हैं जब भी इनका पैतृक गांव का दौरा होता है तो आसपास के गांव का भी हाल चाल जानने पहुंच जाते हैं जिसके चलते आरिफ मोहम्मद खान के प्रति लोगों का काफी लगाव है।