बुलेट को टक्कर देने आ गई Keeway की सस्ती रेट्र्रो बाइक, दमदार है फीचर्स
Keeway's cheap retro bike has come to compete with Bullet, has strong features
साल की शुरुआत में सभी गाड़ी कंपनी अपनी अपनी बाइक्स लांच कर रही है तो इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि बुलेट को टक्कर देने के लिए आ रही है Keeway की सस्ती रेट्र्रो बाइक, जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र 1.49 लाख में RX100 वाला लुक।
इतना ही नहीं भारत में इस समय नियो-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. ऐसे में हंगरी की दोपहिया कंपनी Keeway ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी बाइक Keeway SR250 को लॉन्च किया है. रॉयल एनफील्ड बाइक्स का 350 सीसी सेगमेंट में दबदबा कायम है. इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा इसी कंपनी की बाइक बिकती हैं. भारत में इस समय नियो-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है.
आपको बतादें कि ऐसे में हंगरी की दोपहिया कंपनी Keeway ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी बाइक Keeway SR250 को लॉन्च किया है. इस बाइक को 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक से रहेगा
कैसा है लुक और डिज़ाइन
वहीँ दूसरी ओर Keeway SR250 कंपनी की SR125 मोटरसाइकिल के समान एक क्लासिक रेट्रो-थीम वाले अवतार को स्पोर्ट करती है. कंपनी की SR250 बाइक भारत में पहले से ही उपलब्ध है. 125 सीसी बाइक की तरह SR250 को मल्टी-स्पोक व्हील्स, ब्लॉक पैटर्न टायर्स, कटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स, एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट जैसे डिजाइन एलिमेंट के साथ एक ओल्ड स्कूल स्क्रैम्बलर-टाइप स्टांस मिलता है.
कैसा है इंजन पावर
आपको बतादें कि कीवे SR250 में पावर के लिए एक 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है. यह सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन 7500rpm पर 16.08HP की पीक पावर देने के साथ-साथ 6500rpm पर 16 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. यह लो और मिड-रेंज दोनों में अच्छा टॉर्क ऑफर करता है. बाइक तीन रंगों- ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
कब से होगी डिलीवरी
वहीँ दूसरी और इसकी डिलीवरी की बात करें तो कंपनी ने घोषणा की कि टेस्ट राइड के साथ-साथ डिलीवरी भी अप्रैल 2023 तक शुरू हो जाएगी. कीवे SR250 भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, TVS रोनिन और कावासाकी W175 जैसे बाइक्स को टक्कर देगी. लेटेस्ट SR250 मॉडल भारत में ऑटो कंपनी के मौजूदा लाइनअप में शामिल हो गया है.