Kedarnath Yatra Update : बाबा केदार के दर्शन के लिए होगी टोकन सिस्टम सुविधा
Kedarnath Yatra Update: There will be token system facility for Baba Kedar's darshan
अगर आप भी सोच रहे है केदारनाथ की यात्रा का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बाबा केदार के दर्शन के लिए आपको लंबी कतार में नहीं लगना होगा. अब वहां दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू हो गया है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.
जी हाँ आपको बतादें कि अब यात्रियों को घंटों तक ठंड और बारिश में बाबा के दर्शन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. भक्तों को टोकन दिया जाएगा. टोकन में जो समय दर्शन के लिए लिखा जाएगा, उसी समय यात्रियों को दर्शन के लिए जाना होगा. इन दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा पर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.
वहीँ दूसरी ओर बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों को घंटों तक लंबी कतार में लगना पड़ता है. बमुश्किल घंटों बाद यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पाते हैं. इस दौरान यात्रियों को बर्फबारी, बारिश और ठंड का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. केदारनाथ दर्शन के लिए अब टोकन सिस्टम लागू हो गया है.
इसकी ख़ास बात ये है कि केदारनाथ दर्शन करने आने वाले हर तीर्थयात्री को मिलने वाले टोकन में दर्शन करने का समय लिखा होगा. ऐसे में जो समय यात्री को दिया जाएगा, वह उसी समय बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे. इस पहल से अब यात्रियों को घंटों तक लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू किया गया है.