केदारनाथ Update : उत्तरकाशी की वादियां भी पर्यटकों से हो रही गुलजार
Kedarnath Update: The valleys of Uttarkashi are also buzzing with tourists
जैसा की आप सभी को मालूम है अगर घूमने की बात की जाएं तो उत्तराखंड के पहाड़ों का प्रकृति ने खूब श्रृंगार किया है। यही वजह है कि देश और विदेश से लोग यहां ट्रेकिंग के लिए पहुंचते हैं। हाल ही में खबर सामने आ रही है कि उत्तरकाशी की वादियां भी पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं।
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि यहां पर्यटक केदारकांठा, दयारा, डोडीताल तथा गंगोत्री की सैर को जा रहे हैं। 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर है। वहीं, इस पर्यटक स्थल पर अब लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं।
कैसा दिखाई दे रहा है नज़ारा
आपको बतादें कि केदारकांठा पहुंचने पर सूर्योदय का शानदार नजारा दिखाई देता है। इसके अलावा पर्यटक यहां पहुंचकर स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, व्हाइट माउंटेन, कालानाग, गरुड़ गंगा एवं गंगोत्री रेंज चोटियों का भी दीदार कर सकते हैं।
पर्यटकों को आकर्षित करने में केदारकांठा, नचिकेता ताल, हरूंता बुग्याल, दयारा और डोडीताल सबसे आगे हैं।
वहीँ दूसरी तरफ समुद्र तल से आठ से दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल से बंदरपूंछ चोटी के साथ हिमालय का दीदार करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसी तरह से केदारकांठा जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी काफी अधिक है, जबकि नचिकेता ताल भी भ्रमण को पहुंच रहे हैं।
केदारकांठा पहुँचने के लिए क्या करें
आपको सबसे पहले बस से उत्तरकाशी पहुंचना होगा। देहरादून और ऋषिकेश से आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी। यहां से सांकरी पहुंचने के बाद अब केदारकांठा के लिए निकल सकते हैं। सांकरी के बाद 11 किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा है।सांकरी से चार किलोमीटर की दूरी पर जूड़ाताल है। जूड़ाताल से तीन किलोमीटर दूर तालखेत्रा और तालखेत्रा से चार किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा टॉप है।