देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश: फूट-फूट कर रो पड़े रमेश, बोले- छह लोगों के साथ आया था, तीन शव लेकर जा रहा हूं…

तमिलनाडु निवासी आर रमेश (65) परिवार के छह लोगों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए थे। मगर हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में वह अपनी पत्नी सहित तीन रिश्तेदारों को खो चुके हैं।

तमिलनाडु निवासी आर रमेश (65) परिवार के छह लोगों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए थे। मगर हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में वह अपनी पत्नी सहित तीन रिश्तेदारों को खो चुके हैं। जिला अस्पताल के मोर्चरी में पत्नी का शव देखकर वह फूट-फूट कर रो पड़े। वह बस इतना ही कह पाए कि छह लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे लेकिन अब तीन शव (पत्नी और दो परिजन) लेकर जा रहा हूं।

दस दिन पूर्व तमिलनाडु से टूर-ट्रेवल्स के माध्यम से 42 लोग चारधाम यात्रा के लिए निकले थे जिसमें आर रमेश सहित परिवार के छह लोग भी शामिल थे। यह लोग गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा कर रविवार की शाम को केदारघाटी पहुंचे थे। सोमवार को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और रात्रि प्रवास किया।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश

उन्हें मंगलवार की सुबह वापस लौटना था। आर्यन कंपनी के केदारनाथ स्टाफ ने उन्हें बताया था कि सात बजे एक ही बार में सभी छह सदस्यों को गुप्तकाशी-मस्ता भेज दिया जाएगा लेकिन इंतजार करते-करते साढ़े ग्यारह हो गए। इसके बाद कहा गया कि तीन-तीन लोगों को दो शिफ्ट में भेजा जाएगा।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश

ऐसे में पहली शिफ्ट में गुजरात की तीन महिला यात्रियों के साथ आर रमेश की पत्नी कला, उनके जेठू प्रेम कुमार और अन्य रिश्तेदार सुजाता को बिठाया गया। 11 बजकर 34 मिनट पर हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और 11 बजकर 36 मिनट पर घने कोहरे के चलते हेलीकॉप्टर गरूड़चट्टी-देवदर्शनी के समीप पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश

भावुक होते हुए आर रमेश ने बताया कि वह केदारनाथ हेलीपैड पर ही थे हेलीकॉप्टर क्रैश होने की तेज आवाज उन्होंने भी सुनी लेकिन यह अनहोनी होगी, इसकी कभी कल्पना नहीं थी। बोले, हम परिवार के छह लोग चारधाम यात्रा के लिए आए थे। लेकिन अब, तीन शव लेकर वापस जा रहा हूं।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश

उनके दो बच्चे हैं जिनका हादसे की सूचना मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। फोन पर ही उन्हें ढांढस बंधा रहा हूं। इधर, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौड़ियाल ने बताया कि गुजरात के मृतक यात्रियों के परिजन देहरादून पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper