देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

Kedarnath: हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद हेलीपैडों पर पसरा सन्नाटा, यात्रियों में बनी रही धुकधुकी, पैदल ही हुए रवाना

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के बाद दिनभर हेलीकॉप्टर सेवा बंद रही। इस दौरान जहां केदारघाटी से लेकर केदारनाथ हेलीपैड पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर हेलीकॉप्टर से वापस आने वाले यात्रियों के साथ ही धाम जाने वाले यात्री भी परेशान रहे।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के बाद दिनभर हेलीकॉप्टर सेवा बंद रही। इस दौरान जहां केदारघाटी से लेकर केदारनाथ हेलीपैड पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर हेलीकॉप्टर से वापस आने वाले यात्रियों के साथ ही धाम जाने वाले यात्री भी परेशान रहे।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद यात्रियों में सुरक्षा को लेकर धुकधुकी बनी हुई है। गुप्तकाशी में रूके दिल्ली से आए यात्री प्रशांत का कहना है कि वह हेलीकॉप्टर से धाम जाने के लिए आए थे। लेकिन अब, पैदल ही धाम जाएंगे।

गौरीकुंड के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद, अगले दो-तीन दिनों में जिन यात्रियों को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना था, उसमें से कई यात्री पैदल यात्रा के लिए गौरीकुंड पहुंच गए हैं। उधर, केदारनाथ में जीएमवीएन के कर्मचारी गोपाल सिंह रौथाण ने बताया कि बाबा के दर्शन कर चुके 200 से अधिक यात्री, जिनकी बुकिंग थी, वह बुधवार को पैदल रास्ते से वापसी की सोच रहे हैं।

kedarnath helicopter crash 1666100132

पूर्वान्ह लगभग साढ़े ग्यारह बजे गरूड़चट्टी-देवदर्शनी में पहाड़ी से टकराकर क्रैश हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई। भले ही इस दौरान मौसम भी खराब रहा। केदारनाथ क्षेत्र में बारिश के बीच बर्फबारी और कोहरे का क्रम बना रहा।

अपराह्न बाद मौसम में कुछ समय के लिए सुधार हुआ। लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा संचालित नहीं की गई। केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के बाद से केदारघाटी में गुप्तकाशी मस्ता, बडासू, फाटा, शेरसी, चारधाम और जामू हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर खड़े रहे।

kedarnath helicopter crash 1666100040

उधर, हेलीकॉप्टर सेवा नहीं चलने से दो तरफा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि बुधवार को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की स्थिति में सबसे पहले तय तिथि की बुकिंग वाले यात्रियों को केदारनाथ भेजा जाएगा।

ऐसे में मंगलवार को जो लोग दो तरफा हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ नहीं ले पाए, उनके टिकट रद्द होने की संभावना है। इधर, केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि यूकाडा व प्रशासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper