उत्तर प्रदेश

आगामी त्योहारों बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर थाना नरसैना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक।

आगामी त्योहारों बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर थाना नरसैना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक।

 

दैनिक समर इंडिया।धर्मवीर निगम।

 

ऊंचागांव। संवाददाता।

 

बुलन्दशहर।

नरसैना थाना परिसर में एसडीएम स्याना, सीओ स्याना व थाना प्रभारी ने आगामी त्योहारों बकरीद व कावड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए।

 

जिसमें कांवड़ यात्रा और बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। गुरुवार को नरसैना थाना परिसर में आयोजित शांति समिति बैठक को संबोधित करते हुए, एसडीएम स्याना मधुमिता सिंह व सीओ स्याना वंदना शर्मा व थाना नरसैना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह तौमर ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति की बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं/संभ्रांत लोगों के साथ वार्ता कर सभी को आपसी भाईचारे/सौहार्द तथा बकरीद व कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जिसमें बकरीद पर कुर्बानी पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में में तय किया गया कि कांवड़ यात्रा के लिए घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया-पाया केन्द्र, नाव, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था कराई जाए। और सामूहिक नमाज़ नहीं अदा की जाएगी लोग अपने घरों में नमाज़ अदा करेंगें।

 

 

सामूहिक कुर्बानी नहीं की जाएगी सरकार के दिये हुए निर्देश पर ही जानवरों की कुर्बानी करेंगें। अपने घरों में जानवरों की कुर्बानी कर सकते हैं। साफ सफाई का खास ख्याल रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। एसडीएम व सीओ स्याना ने जन सहयोग द्वारा शिविर लगाएं जाए। और धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। और कहा कि अफवाह से दूर रहें, इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। बकरीद तथा श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शासन प्रशासन का सहयोग करें और क्षेत्र में कोई भी शरारती तत्व कोई हरकत करता नजर आये तो पुलिस को सूचना दें। सीओ स्याना वंदना शर्मा ने कहा कि ट्रैक्टर पर डीजे साउंड लगाकर म्यूजिक चलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मौलानाओ सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी बात रखी।

 

 

इस दौरान चंद्रप्रकाश सिंह प्रधान फरीदा बांगर, कांची सिंह, राजवीर सिंह बुकलाना, मुकेश गिरी ग्राम पंचायत रवानी कटेरी मौलाना मोहम्मद खालिद दौलतपुर कलां, इमाम जामा मस्जिद दौलतपुर वकील अहमद, दौलतपुर शाहरुख खान गेसूपुर प्रधान, चंद्रपाल पति प्रधान नरेंद्रपुर, भूपेंद्र प्रधान थाना गजरौला, सोनू लोधी जिला पंचायत दौलतपुर कलां, राफे खान कोट वाली मस्जिद के मितावली ग्राम चंदीयाना व अब्दुल मन्नान व ऊंचागांव ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper