कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म ने की दूसरे दिन इतनी कमाई
Karthik Aryan's 'Shehzada' film earned this much on the second day
अभी हाल ही में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और करती की फिल्म शहजादा रिलीज के पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कम रहा. लेकिन अब धीरे-धीरे शहजादा रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही हैं. जी हाँ आपको बतादें कि पठान को टक्कर देने में कार्तिक आर्यन की फिल्म काफी दूर है.
पहले दिन कितनी की कमाई
आपको बताते चले कि महाशिवरात्रि के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म देखने को फैंस की भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते शहजादा के कलेक्शन में शनिवार को बढ़ोत्तरी हुई है. रोहित धवन द्वारा निर्देशित शहजादा एक तेलुगू फिल्म का रिमेक है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन 2.92 रहा है जबकि दूसरे दिन इस बॉक्स ऑफिस के आंकड़े में बढ़ोत्तर हुई है.
दूसरे दिन कैसी रही कमाई
अगर हम दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो Box Office WorldWide के मुताबिक फिल्म शहजादा ने 18 प्रतिशत की ग्रोथ की है. दरअसल, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 3.30 करोड़ की कमाई की है, जो कि पहले दिन के मुकाबले ज्यादा है. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है. वहीं ओवर ऑल कमाई की बात करें तो शहजादा की दो दिन की कुल कमाई भारत में 12.25 करोड़ रुपये है.
ट्रेलर का खूब प्रमोशन हुआ
आपको बताते चले कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने फिल्म के गानों से लेकर ट्रेलर का खूब प्रमोशन किया है. इतना ही नहीं रिलीज के पहले दिन कार्तिक आर्यन फैंस का रिएक्शन देखने थियेटर भी गए थे. जहां फैंस का रिएक्शन एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके अलावा शो और इवेंट में कार्तिक आर्यन ने फिल्म को काफी प्रमोट किया है.