उत्तर प्रदेश

एटीएम काटने को लेकर कर्नाटक पुलिस का ककराला में छापा, नही मिली सफलता, बैरंग कर्नाटक लौटी पुलिस टीम

अलापुर थाना क्षेत्र का कस्बा ककराला आपराधिक गतिविधियों को लेकर बदनाम हो चुका है। पूर्व में भी यहां अन्य राज्यों की पुलिस टीम दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एटीएम काटने को लेकर कर्नाटक पुलिस का ककराला में छापा, नही मिली सफलता, बैरंग कर्नाटक लौटी पुलिस टीम

जयकिशन सैनी (समर इंडिय)

बदायूँ। एटीएम काटने को लेकर कर्नाटक की विशेष टीम ने शनिवार देर शाम ककराला कस्बा पहुंचकर कई संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी। बताते है, कि वहां के इलाके में एक एटीएम काटने की घटना हुयी थी। जिसमें कुछ ककराला के आरोपी शामिल है। उनकी धरपकड़ के लिये कर्नाटक की पुलिस ककराला पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस टीम बैरंग कर्नाटक लौट गयी।

अलापुर थाना क्षेत्र का कस्बा ककराला आपराधिक गतिविधियों को लेकर बदनाम हो चुका है। पूर्व में भी यहां अन्य राज्यों की पुलिस टीम दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार देर शाम कर्नाटक की तीन सदस्यीय टीम ककराला पहुंची। यहां के वार्ड संख्या तीन और पांच में पहुंचकर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। कुछ लोगों के पूछने पर टीम ने बताया कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ वहां के थाने में एटीएम काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। जिसमें करीब तीन आरोपी ककराला है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने घर मिले आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ के नाम पता सही न होने के चलते टीम को गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी। इससे पूर्व भी एक बैंक से सोने चांदी लूटने के आरोप में कर्नाटक पुलिस यहां दबिश दे चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper