उत्तर प्रदेश

कमला आइकॉनिक अवार्ड्स 2022″ का आयोजन किया जायेगा। 

कमला आइकॉनिक अवार्ड्स 2022" का आयोजन किया जायेगा। 

“कमला आइकॉनिक अवार्ड्स 2022” का आयोजन किया जायेगा।

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लिमि0, लखनऊ की पी. आर.ओ श्रीमती शालिनी चन्द्रा ने बताया कि कमला प्रोडक्शन प्रा. लि. जोकि एक आई0 एस0 ओ0 9001: 2015 प्रमाणित कम्पनी द्वारा आयोजित अवार्ड्स एवम अवधी फीचर फिल्म “पिया की मेंहदी” शुभ मुहूर्त समारोह 01अक्टूबर 2022 को प्रातः 11बजे कम्पनी मुख्यालय कमला निवास, कमलापुरम, सेवाई रोड, निकट खुजौली चौराहा, मोहनलाल गंज, लखनऊ उत्तर प्रदेश में किया जाना प्रस्तावित है।

IMG 20220918 WA0031

’कमला आइकॉनिक अवार्ड्स 2022’ में 101 विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने की योजना है ,मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वैशाली परदेशी जी पूना जी ने अपनी सहज रूप से उपस्थिति दर्ज कराने की अपनी हार्दिक सहमति प्रदान कर दी है! कार्यक्रम का शुभारम्भ कमला परिवार की ब्रांड एंबेसडर कु0 स्वरा त्रिपाठी जी के सरस्वती वन्दना द्वारा होगा, साथ ही श्रीमती कुमकुम शर्मा जी उप निदेशक, सूचना एवम जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper