आपराधउत्तर प्रदेश

(ककराला कांड) दो और पत्थरबाजों पर हुई रासुका की कार्यवाई, अब तक 10 लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई, अन्य की तलाश जारी-

(ककराला कांड) दो और पत्थरबाजों पर हुई रासुका की कार्यवाई, अब तक 10 लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई, अन्य की तलाश जारी-

बदायूं। कस्बा ककराला में पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल पत्थरबाजों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। प्रशासन ने दो और पत्थरबाजों पर एनएसए की कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

चेकिंग के दौरान पत्थरों से किए थे हमले:- 9 दिसंबर 2022 की शाम अलापुर थाने की पुलिस कस्बा ककराला में वाहन चेकिंग और फुट पेट्रोलिंग को निकली थी। इस दौरान एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने पर सुनियोजित ढंग से पुलिस पर सैकड़ों लोगों की भीड़ टूट पड़ी। जमकर पत्थर से हमले हुए। कई थानों की पुलिस और पीएसी ने किसी तरह स्थिति संभाली। जबकि बाद में 27 नामजद समेत 300 अज्ञात लोगों खिलाफ बलवा जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

अब तक 10 पर कार्रवाई:- इस मामले में अभी तक लगभग पुलिस 40 पत्थरबाजों की गिरफ्तारी कर चुकी है। वहीं 10 आरोपियों पर एनएसए भी लगाया जा चुका है। इस मामले में पूर्व विधायक मुस्लिम खां के दो बेटे और एक भांजा भी पुलिस की तफ्तीश में पत्थरबाजों की टोली में शामिल निकले। इन्हें नामजद किया जा चुका है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + fifteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper