Uttar Pradesh
(ककराला कांड) एक और पत्थरबाज पर लगी रासुका,वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर किया था पथराव व फायरिंग

(ककराला कांड) एक और पत्थरबाज पर लगी रासुका,वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर किया था पथराव व फायरिंग
बदायूं। ककराला में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई की है। आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में 9 दिसंबर की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की वारदात हुई थी।
इस मामले में शुरुआती दौर में पुलिस ने 28 नामजद समेत 300 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इनमें पुलिस अभी तक 63 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि 50 हमलावरों पर चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। इस मामले में प्रशासन ने 10 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की थी। जबकि 11वें आरोपी अरमान निवासी वार्ड संख्या 12 के खिलाफ भी एनएसए की संस्तुति की थी। इसी प्रकरण में नामजद चार पत्थरबाजों पर गैंगस्टर लगाया जा चुका है। जबकि घटना के बाद से फरार चल रहे चार नामजद की कुर्की भी हो चुकी है।