(ककराला बबाल) फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपियों के घर दी दबिश, एक आरोपी गिफ्तार
ककराला बवाल के मामले में 28 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। अब तक इसमें 36 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है

(ककराला बबाल) फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपियों के घर दी दबिश, एक आरोपी गिफ्तार
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। अलापुर थाना पुलिस ने रविवार को ककराला बवाल के आरोपियों की तलाश में घर-घर जाकर दबिश दी। इस दौरान मामले से जुड़ा एक आरोपी पकड़ा गया जबकि तमाम आरोपियों के घरों में ताले लटके मिले। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
ककराला बवाल के मामले में 28 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। अब तक इसमें 36 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। थाना पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी लेकिन कोई आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। रविवार को इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने पुलिस बल के साथ रविवार को नए सिरे से क्षेत्र में अभियान चलाया। इस मामले में नामजद और प्रकाश में आने वाले सभी आरोपियों की तलाश में उनके घर-घर जाकर दबिश दी। पुलिस ने हर आरोपी के घर को खंगाला। इसका फायदा यह मिला कि मामले से जुड़ा एक आरोपी पकड़ा गया। उसने पूछताछ में अपना नाम अनस पुत्र अख्तर नवाज बताया। आरोपी अनस वार्ड नंबर 10 का रहने वाला है।
थाना पुलिस ने मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें उन्हें आरोपी अनस का चेहरा दिखाई दिया था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। अब थाना पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। अनस के पकड़े जाने से गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।