उत्तर प्रदेशआपराध

(ककराला बबाल) पुलिस टीम पर हमला करने बाले हमलावरों पर लगेगी गैंगस्टर, हमलावरों के मकानों पर बुल्डोजर चलाने के लिए लगे लाल निशान

अब तक पुलिस ने 36 हमलावरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शेष की तलाश जारी,

(ककराला बबाल) पुलिस टीम पर हमला करने बाले हमलावरों पर लगेगी गैंगस्टर, हमलावरों के मकानों पर बुल्डोजर चलाने के लिए लगे लाल निशान

अब तक पुलिस ने 36 हमलावरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, शेष की तलाश जारी,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। ककराला में पुलिस टीम पर हमला करने वाले और इसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हमलावरों के मकान पर बुल्डोजर चलाने के लिए लाल निशान भी लगाए जा चुके हैं।
शुक्रवार रात ककराला में प्रदर्शनकारियों को समझाने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया था। कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी और उन्हें दौड़ा दिया गया था। पुलिस की कई गाड़ियां भी तोड़ दी गई थीं। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने न सिर्फ प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बल्कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की। अब तक पुलिस 36 हमलावरों को गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है। दो दिन से लगातार हमलावरों के मकानों को चिह्नित कर उन पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं ताकि उन पर बुलडोजर चलाया जा सके। एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर जिन लोगों ने हमला किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डोडा माफिया नजमुल और पशु तस्कर अमजद के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को खुले रहे बाजार, नहीं दिखा खौफ:- ककराला शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया के सदस्य एवं मरहूम हाजी मुमताज अहमद सकलैनी के परिवार के लोगों ने मंगलवार को बरेली पहुंचकर एडीजी राजकुमार से मुलाकात की थी और निर्दोषों को प्रताड़ित न करने की मांग की थी। इसका असर ये रहा कि बुधवार को लोगों ने पहले की तरफ दुकानें खोलीं गई बाजार में पुलिस का खौफ भी लोगों में कम रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − nine =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper