गौकशों से ककोड पुलिस की हुई मुठभेड, एक स्विफ्ट गाडी, अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
बुलंदशहर जनपद के ककोड पुलिस को बड़ी सफलता तीन लोग गिरफ्तार स्विफ्ट कार,अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया ।
ककोड थाना इन्स्पेटर प्रताप सिंह ने बताया दिनांक 19/20.09.2022 की रात्रि में थाना ककोड़ पुलिस को एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि जेवर रोड़ पर कुछ बदमाश जिनके पास दो गाड़िया व अवैध असलाह है, खेत में घूम रहे गौवंशों को गौकशी हेतु पकड़कर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना ककोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ व्यक्ति गौवंशों को गाड़ी में घूसाने का प्रयास कर रहे है। पुलिस को देखकर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको समय करीब रात्रि 01.40 बजे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के अन्य 09 साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर टाटा 407 गाड़ी सहित भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर गौवंश भी खेतों में भाग गये।
गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान महबूब पुत्र खूबी निवासी बाइका डंडा थाना रोजका मेब जिला नूह हरियाणा के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा मय कारतूस व एक स्विफ्ट गाडी बरामद हुई हैं।
बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त महबूब उपरोक्त शातिर किस्म का गौकश/बदमाश है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में आयशर केन्टर में क्रूरता पूर्वक 17 गौवंशों को भरकर चूचरा से दनकौर की तरफ ले जाते समय, तेज गति में होने के कारण पलट गया
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककोड़ पर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना. उ0नि0 बलवीर सिंह, उ0नि0 मेजर सिंह का0 पुष्पेन्द्र राठी, का0 कृष्णा कुमार, का0 जय सिह, का0 दुर्गेश, का0 जितेन्द्र, का0 दीपक शर्मा आदि लोग रहे मौजूद