ककोड पुलिस ने किया धन दोगुना करने दो नटवरलाल को गिरफ्तार
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
जनपद बुलंदशहर में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 29/9/2022 को थाना ककोड़ पुलिस द्वारा वर्ष 2020 से वंचित धोखाधड़ी करने वाले २ अभी युक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गण जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ कोतवाली देहात खुर्जा देहात एवं जनपद आगरा के थाना जगदीशपुर तथा जनपद अलीगढ़ के थाना गवाना पर पंजीकृत अभी युगों में वर्ष 2020 से लगातार वांछित चल रहे थे
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त गण द्वारा फर्जी कंपनी खोलकर 20 महीने में रुपए डबल करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है आसपास के कई जनपदों में अभियुक्तों के द्वारा अभियोग पंजीकृत हैं जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं राम जी के संबंध में थाना कपूर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
पकड़े गए अभियुक्त का नाम विकास वर्मा पुत्र वेद प्रकाश वर्मा व वैद प्रकाश वर्मा पुत्र देवीराम निवासी न्यू किला रोड शनि देव मुरारी नगर थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर है