जूनियर डॉक्टर को मनचाहे पद हो रहा भ्रष्टाचार शिखर अग्रवाल

जूनियर डॉक्टर को मनचाहे पद,हो रहा भ्रष्टाचार,: शिखर अग्रवाल
सीएमओ का बड़ा खेल, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है शिकायत
कृष्णा कुमार
बुलंदशहर स्याना नगर निवासी और निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव शिखर कुमार अग्रवाल ने मुख्यमत्री और स्वास्थ्य मन्त्री को लिखित पत्र भेजकर बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत की है|
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
शिखर कुमार अग्रवाल ने बताया की स्वास्थ्य मन्त्री ने सोनभद्र जिले के सीएमओ को जूनियर डाक्टर को क्लिनिकल एन्ड मेडिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट पीसीपीएनडीटी का नोडल अधिकारी बनाने पर निलंबित कर दिया है |
इसी तरह के बुलन्दशहर के सीएमओ ने डा गौरव सक्सेना नाम के लेवल एक के जूनियर डाक्टर को पीसीपीएनडीटी एक्ट का जिले का नोडल अधिकारी बना रखा है |
जिले में सीनियर एसीएमओ तैनात होने के बावजूद जूनियर को प्रभारी बनाने पर सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है |
शिखर कुमार अग्रवाल ने कहा है की जिस अनियमितता और भ्र्ष्टाचार के लिये सोनभद्र जिले में कार्यवाही हुयी है तो इसी प्रकार बुलन्दशहर के सीएमओ के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाये | बुलन्दशहर में पडोसी राज्य हरियाणा की टीमें आये दिन भ्रूड़ लिंग परिक्षण के मामले पकड़ती रहती हैं लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं | इस प्रकार खुद ही जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध लिंग परिक्षण के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है |
शिखर कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले के पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी के साथ साथ आयुष्मान भारत,राजकीय भवन निर्माण,ट्रांसफर पोस्टिंग,प्राइवेट अस्पतालों का पंजीकरण और नवीनीकरण आदि का सभी बड़े काम डा गौरव सक्सेना को दिए गए हैं |
सीनियर एसीएमओ जिले में तैनात होने के बावजूद लेवल एक के जूनियर डॉक्टर को चार्ज देने पर सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही की जाए |
इस तथ्य की जाँच की जाये कि सभी बड़े कामों के चार्ज डा गौरव सक्सेना पर क्यों हैं |
शिखर कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्याना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक का पद लेवल तीन के डाक्टर का है लेकिन यहाँ भी लेवल एक के जूनियर डाक्टर को अधीक्षक बना कर बिठा रखा है | इसके पीछे छिपे भ्रष्टाचार की जाँच करके कार्यवाही की जाए |