जेपी नड्डा ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना, कही ये बड़ी बात
JP Nadda targeted Rahul Gandhi, said this big thing
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर बवाल जारी है। भाजपा हमलावर है। वहीं कांग्रेस साफ कर चुकी है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। इस बीच, राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा में अपने विवादित बयानों पर सफाई दे सकते हैं।
जेपी नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
आपको बताते चले कि इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद पर हमला बोला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जी, भारत लोकतंत्र की जननी है। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक विरासत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आज देश में आपकी पार्टी की कोई नहीं सुनता, जनता आप पर भरोसा नहीं करती। यही कारण है कि आपकी पार्टी का लगभग सफाया हो गया है।
ये भी देखिये…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले राहुल गाँधी
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि इससे पहले कांग्रेस नेता ने लंदन में दिए उनके भाषणों पर संसद में जारी सत्तापक्ष के संग्राम पर पलटवार करते हुए कहा है कि संसद में अदाणी मुद्दे पर उनके उठाए सवालों को भटकाने के लिए सरकार की ओर से यह तमाशा किया जा रहा है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि मैं एक सांसद हूं और मेरे ऊपर संसद में आरोप लगे हैं।
राहुल गुरुवार को लोकसभा पहुंचे
इतना ही नहीं मैं संसद में ही आरोपों का जवाब दूंगा। यदि देश में लोकतंत्र है तो मुझे सदन में बोलने का मौका मिलेगा। लंदन से लौटे राहुल गुरुवार को लोकसभा पहुंचे मगर सदन तत्काल स्थगित हो गया। उसके बाद उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ जाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और अपना पक्ष रखने के लिए समय देने का अनुरोध किया।
ये भी देखिये..सचिवालय
माफी पर अड़ी बीजेपी
इतना ही नहीं आगे पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैंने स्पीकर से अनुरोध किया है कि सरकार के चार-चार मंत्रियों ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, मेरा सांसद के नाते अधिकार है कि मैं सदन में इसका जवाब दूं। विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राहुल पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल का अहंकार देश से बड़ा नहीं हो सकता है.