Uttar Pradesh

नगर के वार्ड 17 में सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कश्यप उर्फ जीतू को मिल रहा है जनता का भरपूर समर्थन-

नगर के वार्ड 17 में सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कश्यप उर्फ जीतू को मिल रहा है जनता का भरपूर समर्थन-

सहसवान। नगर निकाय चुनाव में वार्ड 17 मोहल्ला शहबाजपुर से निर्भीक ईमानदार,कर्मठ,जुझारू वार्ड सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कश्यप उर्फ जीतू ने वार्ड में तूफानी दौरा करते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे तथा मतदाताओं को आश्वासन दिया की अगर वार्ड के जागरूक मतदाताओं ने उन्हें अपना कीमती वोट देकर चुना तो वह वार्ड का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

वार्ड सदस्य जितेंद्र कश्यप के साथ कश्यप बस्ती के अलावा सैनी समाज शर्मा समाज भारी तादाद में अल्पसंख्यक समाज के मतदाता का उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त है। वह क्षेत्र का विकास करने के लिए ही मैदान में उतरे हैं।sdsdsdsdsdइस मौके पर काली चरन कश्यप,विजय प्रकाश,जगननाथ कश्यप मुकेश नागर, जितेंद्र शर्मा विष्णु कश्यप,मनोज कश्यप,कामेश्वर कश्यप,किरेंद्र कश्यप,छत्रपाल कश्यप, गौरव सैनी,अनूप कश्यप,श्याम कश्यप, विपिन सैनी आदि थे।68bbecd5 3af4 463a 9568 c4f6a2a595cc

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button