उत्तर प्रदेश
किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में जितेन्द्र बैसला बने सभापति
Jitendra Baisla became the chairman in the election of Kisan Seva Cooperative Society
किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में जितेन्द्र बैसला बने सभापति
समर इंडिया- शिव नरेश माहुर
आहार संवाददाता
बुलन्दशहर- विकास खण्ड अनूपशहर क्षेत्र के गांव मौहरसा में किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड दरावर में आज सभापति व उप सभापति के लिए चुनाव हुआ। जिसमें जितेंद्र बैसला निवासी चासी ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी प्रेम सिंह प्रधान बामनपुर को तीन वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया।
वहीं उप सभापति पद पर संदीप कुमार निवासी खनौदा पांच वोटों से विजयी रहे। चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए। आहार थाना प्रभारी निशांत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान शफिनगर जितेन्द्र चौधरी, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सिंह नागर, सतीश गुर्जर, संजीव भाटी, साधू गुर्जर, पुनित नागर, विककी नागर, तुषार नागर आदि मौजूद रहे।