Jharkhand : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दुनिया को कहा अलविदा
Education Minister of Jharkhand said goodbye to the world

Jharkhand News : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने चेन्नई में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि उनकी तबीयत पिछले काफी लंबे समय से खराब चल रही थी। बीते महीने एक रात जब उनकी हालत कुछ ज्यादा बिगड़ गई, तो सबसे पहले Jharkhand मंत्री को रांची के पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
अचानक बिगड़ा हाल
इतना ही नहीं फिर अधिक बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया। यहीं फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा था रांची के पारस हॉस्पिटल में जब उन्हें एडमिट किया गया था, तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी और चेन्नई ले जाकर जांच कराने की सलाह भी दी थी। इस दौरान उन्होंने जगरनाथ महतो को टाइगर बताते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी।
ये भी पढ़े – सचिवालय
कोरोना महामारी से हो चुके थे संक्रमित
वहीँ दूसरी ओर दो साल पहले कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। इस दौरान चेन्नई एमजीएम में ही उनके लंग्स का ट्रांसप्लानटेशन हुआ था और अब फॉलो अप के लिए उन्हें वहीं भेजा गया था। इससे पहले अक्टूबर, 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी एक बार एनजीओप्लास्टी भी हो चुकी है।
टाइगर के नाम से जाने जाते थे Jharkhand मंत्री
आपको बताते चले कि जगरनाथ महतो गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, उनकी गिनती झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेताओं में होती थी। वह Jharkhand डुमरी विधानसभा से निर्वाचित काफी लोकप्रिय विधायक थे। क्षेत्र में वह टाइगर के नाम से जाने जाते थे। उनके पास उत्पाद विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार था। शिक्षा मंत्री के रूप में 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए सेवाशर्त नियमावली लागू करना इनकी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही थी।
Read More : https://samarindia.com/entertainment/bhojpuri-dance-video-people-got-intoxicated-after-seeing/cid10457450.htm