Janhvi Kapoor Video: मिली का प्रमोशन करने यूं बन-ठनकर निकलीं जाह्नवी कपूर, ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ढहाया कहर
Janhvi Kapoor sizzling look in black bodycon dress for Mili promotion जाह्नवी कपूर हाल ही में अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन के दौरान स्पॉट हुईं। इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की और बला की खूबसूरत लग रही थीं।
Janhvi Kapoor sizzling look in black bodycon dress: जाह्नवी कपूर अपने डिफरेंट लुक्स से फैंस को घायल करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देतीं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म मिली को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म की रिलीज नजदीक है, ऐसे में जाह्नवी पूरे जी जान से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। मंगलवार को भी वह एक इवेंट में पहुंचीं। जहां उनकी बला की खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सोशल मीडिया पर जाह्नवी का यह किलर लुक तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉडीकॉन ड्रेस में ढहाया कहर
मिली के प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस चुनी। इस हाई थाई स्लिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जाह्नवी ने बालों को खुला रखते हुए मिनिमल मेकअप किया और ड्रेस के साथ मैचिंग हाई हील्स कैरी किया। जाह्नवी को देखते ही पैपराजी उनकी ओर दौड़ पड़ें। एक्ट्रेस ने भी उन्हें निराश नहीं किया और कई सारे पोज दिए। यहां देखें जाह्नवी का वीडियो,
https://www.instagram.com/reel/Cj2sCn1jDZ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
मिली की कहानी
कुछ दिनों पहले ही मिली का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म में जाह्नवी कपूर मिली नौडियाल नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो नर्सिंग का कोर्स कर रही है और आगे की पढ़ाई विदेश जाकर करना चाहती है। मिली अपने पिता के साथ रहती है और जेब खर्च निकालने के लिए एक रेस्ट्रॉन्ट में काम करती है। हंसती-खेलती मिली की जिंदगी तब बदल जाती है जब वह अचानक एक दिन गलती से फ्रीजर रूम में लॉक हो जाती है। चीखती-चिल्लाती मिली की आवाज किसी के कानों तक नहीं पहुंचती। फ्रिजर का तापमान धीरे-धीरे घटने लगता है और माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इसके साथ ही एक-एक सांस के लिए लड़ती मिली के हाथ-पांव काम करना बंद कर देते हैं, चमड़ी फटने लगती है, होंठों से खून आने लगता है। फिल्म मिली के इसी संघर्ष के इर्द गिर्द घूमती है कि क्या मिली इस जानलेवा फ्रिजर से जिंदा निकल पाएगी या नहीं।
इस दिन रिलीज होगी मिली
बता दें कि मिली मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का हिंदी रीमेक है, जिसे माथुकुट्टी जेवियर डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि, फिल्म के प्रोड्यूसर जाह्नवी के पिता बोनी कपूर हैं। फिल्म इस साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर मिली का मुकाबला कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत से होगा।