दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में ऑनलाइन तृतीय ” महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ‘2022 का आयोजन किया जायेगा।
कोंच( जालौन)समाचार-
विगत दो वर्षो से फ़िल्म कलाकारों की याद में ऑनलाइन “महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन करता रहा हैं। जिसमे सन् 2020 तथा 2021 में बॉलीबुड के नए कलाकारों, समाजसेवी, मिडिया से सम्बंधित पत्रकारो को ऑनलाइन के माध्यम सम्मानित किया जाता रहा हैं। ऑनलाइन कराने के लिए प्रसाशन के द्वारा परमिशन का न देना और सरकारो के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद का न मिलना मूल्य कारण हैं। इसी बजह से इस वर्ष भी दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेश्कर जी की याद में ऑनलाइन तृतीय ” महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। यह फ़िल्म फेस्टिवल शंकर फिल्म्स, इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी. आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन कराया जाता हैं।
फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक ,डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मुझे दो वर्षो में किये गए फ़िल्म फेस्टिवल में मॉडल सरिता श्रीवास्तव, मॉडल, अभिनेत्री प्रिया परमार,अभिनेत्री वैशाली घोष,अभिनेत्री अलका सिंह, अभिनेत्री खुशबु वर्मा, एसोशियट डायरेक्टर , अभिनेत्री सुलक्षणा पाटिल, मॉडल शिखा स्वरूप, मॉडल लक्ष्मी राजा, अभिनेत्री सपना पटेल, डायरेक्टर ललित शुक्ला, अभिनेता जाकिर खान, अभिनेता शेख शकील शेख हैदर , अभिनेता हेमन्त सिंघल, अभिनेता संजय अग्रवाल, अभिनेता कृष्णा बन्सल, अभिनेता बीरवल, अभिनेता समीर सैयद , डायरेक्टर दिनेश शर्मा, अभिनेत्री समृद्धि गुप्ता,
रवि रमेश, रजत यादव ,अभिनेत्री कांचन शिर्के, अभिनेत्री रौशनी सिंह ,पत्रकार मुकेश मिश्रा, वसई सत्ता के देवेन्द्र खन्ना , सिनेनामा के युधिष्ठर यू. डी. फ़िल्मी झलक के सम्पादक राजाराम जी, दैनिक यशबाबू के सम्पादक , डायरेक्टर राजेंद्र वर्मा यशबाबू,फिल्मो की रफ़्तार के सम्पादक , डायरेक्टर राजेंद्र विडारे जी, डायरेक्टर बाल नावले , डायरेक्टर डॉ. नत्थु लाल जी, डायरेक्टर बाल कृष्ण कुशवाहा, डायरेक्टर आलोक सोनी , एंकर चेतना द्विवेदी, 100 न्यूज़ के सम्पादक कुणाल श्रीवास्तव जी, समाचार सम्पादक इरशाद अहमद जी , समर इंडिया के सम्पादक अमन कुमार “सिद्धू’ , दैनिक ग्रामीण सुबह के नसीम भाई, दैनिक समय शानदार, के अलावा अनेक फ़िल्म सहयोगियों एवम् मीडिया से सम्बंधित सहयोगियों का सहयोग निरन्तर मिला हैं। इस वर्ष भी दिनांक – 26 सितम्बर 2022 को नवरात्रि शुभारम्भ / महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर ऑनलाइन ” तृतीय महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमे सभी फ़िल्म मेकर्स अपनी नई शार्ट मूवी, बेबसीरीज, डोक्युमेंट्रीज , फीचर फ़िल्म दिनांक 1अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक फ़िल्म फेस्टिवल के ईमेल – agrasen film festival@gmail.com तथा व्हाट्सएप्प न.- 09935261353 पर भेज सकते हैं।सिलेक्टिड फ़िल्मो को ही फेस्टिवल के पेज या ग्रुप पर प्रदर्शित की जायेगी।